मैं कैसे अब भूल पाऊं
मैं बहुत बोलता था
तुमने टोक टोक कर चुप रहना सिखा दिया
मैं बहुत मुस्कुराता था तुमने रोना सिखला दिया
मैं बहुत फिक्र करता था सब की तुमने बेफिक्र सा बना दिया
और अब जब मुश्किल से मैं सब सीख गया हुं
तो तुम चाहते कि मैं फिर से पहले जैसा हो जाऊं
जो इतने साल लगा दिए ये सब सीखने में
अब तुम ही बताओ कि अब कैसे सब भूल जाऊं
#preetsinghsr, #preet19385

إرسال تعليق